नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना महामारी के बीच दुर्गा पूजा की शुरुआत हो गई है। श्रद्धालुओं ने सोमवार को कोरोना महामारी की रोकथाम के नियमों का पालन करते हुए पंडालों का उद्घाटन होने के साथ ही पूजा आरंभ कर दी। हालांकि मंगलवार को दुर्गा पूजा की विधिवत रूप से शुरुआत होगी। सीआर पार्क, आरामबाग, काली बाड़ी, मिंटो रोड, सफदरजंग एंक्लेव, लक्ष्मी नगर आदि स्थानों पर दुर्गा पूजा समितियों ने सोमवार को पंडालों का उद्घाटन किया। पंडालों में दुर्गा मां की मूर्ति स्थापित कर दी गई है। पंडालों में मंगलवार की सुबह मां का अभिषेक और आरती की जाएगी। यह प्रक्रिया पूरी होते ही श्रद्धालु पूजा अर्चना करने का सिलसिला शुरू करेंगे। उधर पंडालों में सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ हुए। देर शाम तक पंडालों में कार्यक्रमों की धूम मची रही। हालांकि इस बार राजधानी में कोरोना महामारी के कारण अधिक जगह दुर्गा पूजा का आयोजन नहीं हो रहा है। इस वर्ष एक अनुमान के अनुसार छोटे-बड़े पंडालों में सौ जगह भी दुर्गा पूजा नहीं की जा रही है, जबकि गत वर्षों के दौरान पांच सौ से ज्यादा जगहों में दुर्गा पूजा होती थी। चितरंजन पार्क का प्रत्येक कोना पश्चिम बंगाल की संस्कृति से अटा हुआ है। यहां पर दुर्गा पूजा का सबसे बड़ा आयोजन हो रहा है।