दिल्ली में धूमधाम से मनाया जाएगा छठ पर्व: उप-मुख्यमंत्री
नई दिल्ली। छठ पूजा के लिए दिल्ली सरकार 800 घाटों का निर्माण करवा रही है। यहां पर टेंट, लाईट, पीने का पानी, साफ-सफाई, सुरक्षा समेत दूसरे कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि 2015 से पहले सिर्फ 80-90 घाटों पर छठ पूजा का आयोजन होता था। दिल्ली सरकार ने इसमें दस गुना ज्यादा की बढ़ोत्तरी की है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुताबिक कोरोना कम हुआ है, खत्म नहीं हुआ है। इसलिए सभी श्रद्धालुओं से गुजारिश है कि पूजा के साथ कोरोना से जुड़े एहतियात का भी खास ख्याल रखें। छठ मइया सबका कल्याण करेंगी। मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना के प्रतिबंधों के बावजूद केजरीवाल सरकार दिल्ली में पूरी धूमधाम और भव्यता के साथ छठ पर्व का आयोजन कर रही है। 2015 तक दिल्ली में छठ पर्व के लिए केवल 80-90 घाट तैयार किए जाते थे। जबकि केजरीवाल सरकार के सत्ता में आने के बाद इन घाटों की संख्या बढ़कर 800 के पार जा चुकी है। यह घाट किसी खास पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए नहीं, बल्कि दिल्ली की आम जनता के लिए है। सभी को हक है कि वह सरकार के सहयोग से समिति बनाकर छठ महापर्व का भव्य आयोजन कर सके। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने केवल घाट ही नहीं बनवाए, बल्कि वहां टेंट पंडाल लगवाना, सफाई की व्यवस्था करना, साफ पानी व सुरक्षा की व्यवस्था करना व सांस्कृतिक आयोजनों के लिए सहायता देने का काम भी किया है। उन्होंने कहा कि शायद ही देश के किसी और शहर में कोई सरकार छठ महापर्व का इतने बड़े स्तर पर आयोजन करवाती है और हमें इस पर गर्व है।