दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर भी लगेगी वैक्सीन
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए हर घर दस्तक अभियान को आगे जारी रखने का फैसला लिया है। साथ ही दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने फैसला लिया है कि दिल्ली में सार्वजनिक स्थलों पर भी टीकाकरण किया जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासनों के साथ मिलकर एक रुपरेखा भी तैयार की है। इसके तहत दिल्ली के मुख्य बाजार, ऑफिस क्षेत्र और अन्य पर्यटन स्थलों पर टीकाकरण केंद्र बनेंगे। जहां लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी खुराक दी जा सकेगी। अधिकारियों का कहना है कि अगले साल 31 मार्च तक शॉपिंग मॉल और मेट्रो स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा। यूरोपीय देशों के उदाहरण देते हुए कहा कि वैक्सीन परिवहन प्रणाली को अपनाया जा रहा है ताकि दिल्ली की सभी व्यस्क आबादी टीकाकरण पूरा कर सके। अधिकारियों ने यह भी कहा कि अमेरिका, फिलीपींस, मॉस्को और मैक्सिको जैसे देशों ने टीकाकरण को प्रोत्साहन दिया है। इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते मंगलवार को कहा था कि दिल्ली के 97 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक मिल गई है और 57 फीसदी पूरी तरह से टीका लग चुके हैं। सरकार इन आंकड़ों को बेहतर मान रही है और साथ ही दूसरी खुराक का टीकाकरण पूरा करने के लिए प्रयास जारी रखने के लिए कार्य भी कर रही है।