नई दिल्ली। यदि आप भागदौड़ भरी जिंदगी में प्राकृतिक रूप से स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो दिल्ली की सरकारी नर्सरी आपकी बेहतर मंजिल हो सकती है। यहां सेहत के खजाने के रूप में 19 किस्म से अधिक औषधीय पौधे मिल जाएंगे, जो मधुमेह, दिल, लिवर सहित अन्य अंगों से जुड़ी बीमारियों से दूर रखने में मदद करेंगे। खास बात यह है कि इन पौधों को लेने के लिए कोई शुल्क भी नहीं देना होगा। सिर्फ कागजी प्रक्रिया को पूरा कर आप आसानी से इन पौधों को घर ले जा सकते हैं। राजधानी में विभिन्न जगहों पर दिल्ली सरकार की 14 नर्सरी हैं, जहां पौधों की सैकड़ों प्रजातियां हैं। इनमें औषधीय पौधों को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक प्राकृतिक उपचार को पहुंचाना है। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार की ओर से जोर दिए जाने के बाद विभाग ने अपनी 14 नर्सरी को उन्नत करना शुरू कर दिया है। औषधीय पौधे की अधिक उपज पर जोर दिया जा रहा है।