दिल्ली के आठ बड़े अस्पतालों में बनेंगे मिनी दमकल केंद्र
नई दिल्ली। राजधानी के अस्पतालों में बढ़ती आग की घटनाओं को लेकर दिल्ली फायर सर्विस चिंतित है। अस्पताल में आग लगने की सूरत में तुरंत ही वहां राहत और बचाव कार्य शुरू हो सके इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। एम्स सहित दिल्ली के आठ अन्य बड़े अस्पतालों में दमकल केंद्र बनाने की योजना पर काम चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि 500 या उससे अधिक बिस्तरों वाले अस्पतालों में इसकी शुरुआत की जा रही है। अस्पताल प्रशासन इसके लिए दमकल की गाड़ी खड़ी करने की जगह के अलावा पानी का इंतजाम करके देगा। फिलहाल, इसकी शुरुआत एम्स से होने जा रही है। इससे तुरंत ही बचाव कार्य शुरू किया जा सकेगा। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों एम्स और सफदरजंग में आग लगने की कई घटनाएं हुईं। इसके बाद विचार किया गया कि आग लगने की सूरत में कैसे जल्द से जल्द बचाव हो सके। हालांकि दिल्ली के ज्यादातर बड़े अस्पतालों के दो से तीन किलोमीटर के दायरे में दमकल केंद्र मौजूद हैं, लेकिन कॉल रिस्पांस समय को और कम करने के लिए इस पर विचार किया गया। तय हुआ कि यदि अस्पताल परिसर में ही एक गाड़ी वाला छोटा दमकल केंद्र बना दिया जाए तो इससे तुरंत बचाव किया सकता है। इसको लेकर अस्पताल प्रशासन से बातचीत की गई। सबसे पहले एम्स प्रशासन ने इसकी मंजूरी दी। एम्स ने दमकल विभाग को फायर की एक गाड़ी खड़ी करने की जगह देने का वादा किया। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही एम्स में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। बाकी आठ अस्पतालों में भी इसकी तैयारी की जा रही है।