नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने डेंगू और मलेरिया के मरीजों की बेहतर देखभाल के लिए पहले से ही कोरोना वायरस ओं के लिए आरक्षित बिस्तरों में से एक तिहाई बिस्तर को केवल डेंगू-मलेरिया के मरीजों के लिए आरक्षित रखने का निर्देश दे दिया है। इसके साथ ही अब यह निर्णय भी लिया गया है कि डेंगू-मलेरिया के मरीजों का यह वार्ड कोरोना के मरीजों के वार्ड से पूरी तरह अलग होगा। इतना ही नहीं, इन मरीजों की सेवा में लगे डॉक्टर और नर्स भी केवल इन्हीं मरीजों का इलाज करेंगे। उनकी ड्यूटी कोरोना वायरस ओं के इलाज के लिए नहीं लगाई जाएगी।