जम्मू-कश्मीर। पेट्रोल और डीजल के रेट घटाने के लिए केंद्र की ओर से टैक्स कटौती के बाद जम्मू-कश्मीर उप-राज्यपाल प्रशासन ने भी करों की दर कम कर दी है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पेट्रोल पर 6.5 और डीजल पर 7.5 रुपये टैक्स घटा दिया है। इससे प्रदेश में पेट्रोल के दाम लगभग 12 रुपये और डीजल के करीब 17 रुपये कम हो गए हैं। जम्मू में 108.98 रुपये प्रति लीटर मिलने वाला पेट्रोल शुक्रवार को 96.15 रुपये, जबकि डीजल 99.01 रुपये की जगह 80.32 रुपये प्रति लीटर बिका। आल जेएंडके पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन शर्मा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में नई दरें लागू हो गई हैं। एलजी प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना में मोटर स्पिरिट (पेट्रोल) पर टैक्स में 24 फीसदी की कटौती के साथ 4.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 16 फीसदी की कटौती के साथ 6.5 रुपये प्रति लीटर कम कर दिया गया है। इसी तरह पेट्रोल में प्रति लीटर 2 रुपये और डीजल में 1 रूपये सेस घटा दिया है। इस तरह से कर और सेस के साथ पेट्रोल पर 6.5 रुपये और डीजल आयल पर 7.5 रुपये की कटौती की गई है। शुक्रवार से नई दरें प्रभावी की गई हैं। उम्मीद की जा रही है कि नई दरों के लागू होने से आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में गिरावट आएगी।