उप-मुख्यमंत्री ने एमसीडी में बदलाव अभियान की शुरूआत
नई दिल्ली। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एमसीडी में बदलाव अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता ने दिल्ली के सभी नगर निगमों में बदलाव का निर्णय ले लिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता है। इसी कारण जनता बदलाव का मन बना चुकी है और आम आदमी पार्टी निगमों में भी स्वच्छ शासन देकर एक बेहतरीन उदाहरण पेश करेगी। पार्टी ने अगले तीन महीने के अंदर 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है। मोबाइल नंबर 8882828282 पर मिस्ड काल कर आम आदमी पार्टी से जुड़ा जा सकता है। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार के माध्यम से एक मॉडल पेश किया है और जनता इसे देख रही है। यही कारण है कि उसे एमसीडी में भी बदलाव करने की आवश्यकता समझ में आ रही है, क्योंकि जब दिल्ली सरकार स्थानीय स्तर पर विकास करना चाहती है, तो निगम उसमें अड़ंगा लगा देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कर्मचारियों के वेतन के लिए पूरा पैसा देने के बाद भी उन्हें वेतन नहीं दिया जाता। इस स्थिति से बचने के लिए निगमों में भी आम आदमी पार्टी की सरकार होना चाहिए।