पेट के इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज…

हेल्‍थ। कई बार हमारे पेट में अक्‍सर दर्द बना रहता है। लेकिन हम उसे किसी पेन किलर की मदद से ठीक करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में ये दर्द आसानी से ठीक नहीं होता और आप अक्‍सर ही इस दर्द से परेशान रहते हैं। लेकिन अगर आपको पेट में लंबे समय से समस्‍या हो रही है तो आप इसे हल्‍के में ना लें।

अगर आपके पेट में लंबे समय से परेशानी है तो आपको इसे इग्‍नोर नहीं करना चाहिए। यह पेट के कैंसर का लक्षण भी हो सकता है। अगर पेट के कैंसर को अपने प्रारंभिक चरण में पकड़ा जाए तो इसे इलाज की मदद से रोका जा सकता है। लेकिन अगर इसे लंबे समय तक इग्‍नोर किया जाए तो ये पेट के बाहर भी फैल सकता है और जानलेवा बन सकता है।

पेट के कैंसर के प्रारंभिक लक्षण:-

-भूख न लगना।

– तेजी से वजन घट रहा है और वो भी बिना कोशिश किए।

–पेट में हमेशा दर्द रहता हो।

-पेट में नाभि के ऊपर असहजता या बेचैनी रहती हो।

– थोड़ा खाकर ही पेट भर जाता हो।

– अपच की समस्‍या रहती हो।

क्‍या है पेट का कैंसर?

जब पेट में कोशिकाओं के डीएनए आनुवंशिक बदलाव करते हैं तो यह कई बार कैंसर के रुप में बदल जाता है। डीएनए एक आनुवांशिक कोड की तरह काम करता है जो कोशिकाओं को यह बताता है कि कब बढ़ना है और कब घटना है। कोशिकाएं जब तेजी से बढ़ती हैं लेकिन मरती नहीं तो ये एक ट्यूमर में बदलने लगती हैं। ये ही कैंसर का रूप ले लेती हैं। ये कैंसर कोशिकाएं हेल्दी कोशिकाओं पर डॉमिनेट होती हैं और ये शरीर के अन्‍य हिस्‍सों पर फैल जाती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *