गिरावट के साथ खुला घरेलू शेयर बाजार

बिजनेस। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। फिलहाल सेंसेक्स  453.46 अंकों की गिरावट के साथ 57,536.44 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 138.40 अंकों की गिरावट के साथ 16,961.65 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। सोमवार के दिन सेंसेक्स के शुरुआती कारोबार में 0.80% तक टूटकर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 0.75% तक कमजोर हुआ है। इस दौरान टीसीएस के शेयरों में 3% जबकि इंफोसिस के शेयरों में 2% की गिरावट आई है। शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में रुपया डॉलर के मुकाबले 10 पैसे मजबूत होकर 82.49 रुपये के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है।

आईटी, बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयर टूटे
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की चौतरफा बिकवाली का कारण सबसे ज्यादा आईटी, बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयर रहे। इससे पहले, शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था।

अदाणी समूह के शेयरों में गिरावट
गुजरात के मुंद्रा में 34,900 करोड़ रुपये की पेट्रोकेमिकल परियोजना पर काम रोके जाने की खबरों के बीच अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अंबुजा सीमेंट्स समेत अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में सोमवार के कारोबारी सेशन में गिरावट दर्ज की गई। ऐसी भी खबरें हैं कि समूह निजी नियोजन के जरिये समूह की दो कंपनियों अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी पोर्ट्स एंड सेज में 1.15 अरब डॉलर के विदेशी सूचीबद्ध बांड को पुनर्वित्त करना चाहता है। इस सप्ताह के अंत में होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक से पहले अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली से जुड़ी चिंताओं के कारण बाजार में व्यापक धारणा कमजोर दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *