Dr manmohan singh: पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर केंद्र सरकार ने 26 दिसंबर, 2024 से लेकर 1 जनवरी, 2025 तक पूरे देश में सात दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान उन सभी स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां इसे पारंपरिक रूप से फहराया जाता है और सभी आधिकारिक कार्यक्रम स्थगित रहेंगे. ऐसे में यूपी में भी सात दिनों के लिए राजकीय शोक की घोषणा की गई है. इस दौरान कोई मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा.
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डा. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है. साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वह एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. वहीं, मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को होगा, जिसके लिए शुक्रवार को आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है. डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
शनिवार को होगा अंतिम संस्कार
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को होगा, जिसके लिए शुक्रवार को आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार देर रात दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार परसों होगा। हम आधिकारिक तौर पर घोषणा करेंगे। उन्होंने मनमोहन सिंह के निधन को देश के लिए दुखद क्षति बताते हुए कहा कि मनमोहन सिंह कांग्रेस और देश के असली प्रतीक थे।
राष्ट्रपति समेत सभी नेताओं को व्यक्त की शोक संवेदना
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के चलते सरकार ने आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. वहीं, कांग्रेस ने बेलगावी में हो रही CWC की स्पेशल बैठक को भी रद्द कर दिया गया है. इस दौरान पीएम मोदी, राष्ट्रपति मूर्म समेत देश भर के नेताओं ने पूर्व पीएम के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
इसे भी पढें:-महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार, पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अमित शाह