नई दिल्ली। देश के सामने बढ़ती और बदलती आतंकी चुनौतियों के मद्देनजर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सुरक्षाबलों को चेताया है। उनका कहना है कि बलों को ड्रोन, हवाई और आतंकी हमलों से निपटने के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के 37वें स्थापना दिवस समारोह पर अपने संबोधन में मंत्री ने स्पष्ट किया कि मौजूदा दौर में सुरक्षा चुनौतियों की प्रकृति बदल गई है, जिनसे हमें निपटना होगा। एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वे देश में किसी भी आतंकवादी गतिविधि को बेअसर करने और शांति बनाने में सक्षम हैं। कमांडो बल ने अपनी क्षमताएं बढ़ाई हैं और वह समय-समय पर चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहता है। जब तक एनएसजी मौजूद है, इस देश की सुरक्षा और शांति व्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। आतंकवादी हमलों से निपटने के लिए प्रदर्शन को देखने के बाद एनएसजी में मेरा विश्वास बढ़ा है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे राय ने कहा कि देश में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में स्वतंत्र सुरक्षा नीति बनी है। पाकिस्तान पर परोक्ष प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि भारत पर बुरी नजर डालने वालों को सोचना चाहिए कि इसके परिणाम बहुत बुरे होंगे।