डीटीसी और डीएमआरसी के साथ बैठक करेंगे पर्यावरण मंत्री
नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय दिल्ली मेट्रो और डीटीसी (दिल्ली परिवहन निगम) के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। राजधानी में बढ़ते प्रदूषण संकट के मद्देनजर इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने और दिल्ली मेट्रो व डीटीसी के किराए में वृद्धि पर चर्चा की जाएगी। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट से स्पष्ट कहा है कि हम लॉकडाउन के लिए तैयार हैं, लेकिन यह तभी संभव है, जब एनसीआर के अन्य इलाकों में भी लॉकडाउन लगे। हम प्रदूषण नियंत्रण के लिए केंद्र और राज्यों के साथ मिलकर सभी उपाय करने के लिए तैयार हैं। सुप्रीम कोर्ट के जो भी निर्देश होंगे, उसका हम पालन करेंगे। इसके लिए संयुक्त कार्ययोजना की जरूरत है।