पुष्कर/राजस्थान। परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, परम पुण्यवान, प्रशंसनीय भक्तशिरोमण श्री धन्ना जी की भगवत्-भागवत सेवा की गोस्वामी श्री नाभा जी महाराज श्री भक्तमाल जी में कहते हैं कि- हम सराहना करते हैं, जिनके खेत में बिना बीज बोए ही अंकुर जमा। घर पर वैष्णवों के आने पर बोने के लिए रखा हुआ बीज का गेहूं उन्हें खिला दिये और माता-पिता के डर से खेत में खाली-खाली हल चला दिये। परंतु संत-सेवा के प्रताप से बिना बोये भी खेत में गेहूं बढ़िया जमा। अतः पास पड़ोस के किसान इनके खेत की बढ़ाई करते थे।
जब श्री धन्ना जी ने जाकर देखा तो साधु सेवा की प्रीत-रीति एवं प्रतीति को प्रत्यक्ष पाया। इस बात को सुनकर संसार के लोग आश्चर्य मानते हैं कि- बोया कहीं अन्यत्र गया और जमा कहीं अन्यत्र। सभी हरि भक्तों के लिए पुष्कर आश्रम एवं गोवर्धन धाम आश्रम से साधू संतों की शुभ मंगल कामना। श्री दिव्य घनश्याम धाम, श्री गोवर्धन धाम कालोनी, दानघाटी,बड़ी परिक्रमा मार्ग, गोवर्धन, जिला-मथुरा, (उत्तर-प्रदेश) श्री दिव्य मोरारी बापू धाम सेवाट्रस्ट गनाहेड़ा पुष्कर जिला-अजमेर (राजस्थान)