उत्तराखंड। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए गए अपने रोडमैप को धरातल पर उतारने के लिए भाजपा इस माह के आखिरी हफ्ते में प्रदेश कार्यसमिति बैठक और एक जनसभा करने की तैयारी कर रही है। प्रदेश कार्यसमिति 24 व 25 नवंबर को हो सकती है। इसके बाद 26 नवंबर को जनसभा होगी। इसे पार्टी के केंद्रीय और प्रांतीय दिग्गज संबोधित करेंगे। प्रदेश कार्यसमिति में एक केंद्रीय मंत्री को भी आमंत्रित किया जा रहा है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के मुताबिक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे से पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी ताकत के साथ जुट जाने का आह्वान किया है। पार्टी ने अपना चुनावी रोडमैप तैयार किया है। इस रोडमैप को जमीन पर शत प्रतिशत उतारने के लिए प्रदेश कार्यसमिति में रणनीति बनाई जाएगी। चुनाव से पहले हो रही इस कार्यसमिति में 500 से अधिक पार्टी पदाधिकारी व नेता भाग लेंगे। जानकारी के मुताबिक पूरी तरह से चुनावी रणनीति पर केंद्रित इस बैठक में 70 विधानसभाओं में तैनात चुनाव प्रभारी, विस्तारक व संयोजक भी बुलाए गए हैं। उनके अलावा पार्टी की चुनावी रणनीति के हिसाब से जिन नेताओं की हैसियत है, उन्हें भी बैठक में बुलाए जाने की संभावना है।