नई दिल्ली। इस त्योहारी सीजन में खाद्य तेल की थोक कीमतें 3-5 रुपये प्रति किलोग्राम घट सकती हैं। लगातार बढ़ रही महंगाई और खाद्य तेल की बढ़ती कीमतों के बीच सोमवार को उद्योग संगठन एसईए ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए दाम घटाने का फैसला किया है। खाद्य तेल की कीमतों में और कमी नहीं आने के बीच सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) ने कहा कि उससे सदस्यों ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए इस त्योहारी सीजन में खाद्य तेल की थोक कीमतों में 3-5 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 3,000-5,000 रुपये प्रति टन की कमी का फैसला किया है। खाद्य तेल की कीमतों में कमी लाने के लिए सरकार ने हाल के दिनों में काफी प्रयास किए हैं। इनमें अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में आयात शुल्क में कमी भी शामिल है। एसईए ने कहा कि शुल्क में कटौती के बाद 10 अक्तूबर से 30 अक्तूबर के बीच पामोलिन, रिफाइंड सोया और रिफाइंड सूरजमुखी की थोक कीमतों में 7 से 11 फीसदी की कमी आई है।