FIDE Ranking: इंटरनेशनल चेस फेडरेशन यानी FIDE द्वारा एक मार्च को चेस की लेटेस्ट रैंकिंग जारी की गई, जिसमें भारत के दो खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला. इस रैकिंग में एक नाम वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश का, तो दूसरा नाम भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंद का शामिल है.
बता दें कि डी गुकेश ने साल 2024 के दिसंबर महीने में चीन के डिंग लिरेन को मात देते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग को हासिल किया है. इसके अलावा, प्रज्ञानंद की भी रैंकिंग में टॉप-10 प्लेयर्स में फिर से एंट्री हो गई है.
रैकिंग में 2787 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर गुकेश
दरअसल डी गुकेश ने FIDE द्वारा जारी लेटेस्ट रैंकिंग में 10 रेटिंग हासिल करने के साथ कुल 2787 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर अपना दबदबा कायम किया है. हालांकि गुकेश रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज हिकारू नाकामुरा से 15 अंक पीछे हैं, जिनके कुल 2802 रेटिंग हैं. वहीं पहले नंबर पर नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन का दबदबा है जो 2833 रेटिंग के साथ अभी शीर्ष स्थान पर काबिज हैं. वहीं, अर्जुन एरिगैसी जो पहले देश के शीर्ष चेस खिलाड़ी थे वह लेटेस्ट रैंकिंग में 2777 रेटिंग के साथ अब पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं.
जुलाई के बाद अब टॉप-10 में की प्रज्ञानंद ने वापसी
वहीं, आर प्रज्ञानंद जो जुलाई 2024 में टॉप-10 की लिस्ट से बाहर हो गए थे. ऐसे में लंबे समय बाद उन्होंने इसमें फिर से वापसी करने में कामयाब रहे है. बता दें कि प्राग मास्टर्स में प्रज्ञानंद ने 17 रेटिंग हासिल करने के साथ कुल 2758 अंकों के दम पर सीधे 8वें स्थान पर कब्जा किया है. जबकि महिलाओं की रैंकिंग को लेकर बात करें तों उसमें भारत की कोनेरू हम्पी 2528 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें:-Ramadan 2025: आज से रमजान का महीना शुरू, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं, बोले- आत्म-चिंतन, आभार और भक्ति का प्रतीक