Ramadan 2025: आज से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान माह की शुरुआत पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम ने कहा कि जैसे ही पवित्र रमजान का महीना शुरू हो रहा है, वैसे ही यह हमारे समाज में शांति और सौहार्द लाए. यह पवित्र माह आत्म-चिंतन, आभार और भक्ति का प्रतीक है, जो हमें करुणा, दया और सेवा के मूल्यों की याद दिलाता है.
इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक रमजान
बता दें कि रमजान का महीना इस्लाम धर्म के लोगों के लिए खास महत्व रखता है. इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं और खुदा की इबादत करते हैं. इसे इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक माना जाता है और यह साल का 9वां महीना होता है.
ये महीना क्यों है खास?
इस्लामिक मान्यता के अनुसार, पवित्र किताब कुरान के उतरने की शुरुआत भी इसी महीने की एक रात से हुई. इस रात को ‘लयलतुल कद्र या शब-ए-कद्र’ कहा जाता है. इस रात के बाद से लगातार पैगंबर मोहम्मद (सल्ल.अ.) पर उनके दुनिया से रुख्सत होने तक सिलसिलेवार तरीके से कुरान उतरता रहा. साथ ही अलग अलग मौके पर पैगंबर मोहम्मद पर कुरान की आयतें नाजिल हुईं.
चांद को देखकर होती है रमजान की शुरुआत
बता दें कि रमजान महीने की शुरुआत चांद देखकर की जाती है और इसका समापन भी चांद देखकर ही किया जाता है. वहीं, रमजान खत्म होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाते हैं. मुसलमान इस महीने को इबादत का महीना मानते हैं और इसका काफी सम्मान भी करते है. वहीं, इस महीने की शुरुआत के पहले से ही इसकी तैयारियां शुरू हो जाती है.