वित्तीय कंपनियां डेटा प्राइवेसी से न करें समझौता: वित्त मंत्री
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2021’ को संबोधित करते हुए कहा कि देश में डिजिटल तरीकों से भुगतान करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में लोगों के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए डेटा प्राइवेसी से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाना चाहिए। वित्तीय कारोबार से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वर्ष 2021 में जनवरी से अगस्त तक छह लाख करोड़ रुपये के डिजिटल लेनदेन हुए। जबकि 2020 में यह आंकड़ा चार लाख करोड़ रुपये और 2019 में दो लाख करोड़ रुपये ही था। सीतारमण ने कहा कि डेटा प्राइवेसी सबसे महत्वपूर्ण है। ग्राहकों का विश्वास कायम रखने के लिए यह सबसे अहम है। जब तक ग्राहकों के डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी, वे ऐसी चीजों के इस्तेमाल से परहेज करेंगे। ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2021 के मौके पर ‘यूएन प्रिंसिपल्स फॉर रिस्पॉन्सिबल डिजिटल पेमेंट्स’ नामक एक रिपोर्ट जारी की गई। इसमें सरकार, यूजर्स और इंडस्ट्री के साथ दिशानिर्देश के सिद्धांत हैं। रिपोर्ट में फिनटेक में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने पर खास जोर दिया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जिम्मेदारीपूर्ण डिजिटल भुगतान के लिए संयुक्त राष्ट्र के सिद्धांतों को जारी किया जा रहा है। भारत में फिनटेक को अपनाने की रफ्तार 87 फीसदी है, जबकि वैश्विक स्तर पर यह औसतन 64 फीसद है। भारत डिजिटल गतिविधियों, डिजिटल भुगतान का बड़ा केंद्र है।