प्रयागराज। माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307 के तहत एफआईआर दर्ज की है। साथ ही आर्म्स एक्ट की धारा 3,7, 25, 27 के तहत एफआईआर की गई है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस अतीक और अशरफ को मारने वाले आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। तीनों आरोपियों ने पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी दी हैं। उन्होंने कहा कि हम अतीक गैंग का सफाया करना चाहते थे। साथ ही हम प्रदेश में अपना नाम भी कमाना चाहते हैं। इन दोनों को मारने के लिए हम पत्रकार बनकर आए थे। जिसके बाद हमने वारदात को अंजाम दिया। लेकिन हम हत्या करके भाग नहीं पाए।
मालूम हो कि शनिवार देर रात मेडिकल के लिए ले जाते वक्त तीन लोगों ने अतीक और अशरफ मीडिया से बातचीत के दौरान गोलियों से भून दिया। माफिया को मारने आये शूटर्स ने 15 सेकंड में 20 राउंड फायर की। अतीक और उसके भाई के मारे जाने तक आरोपियों ने उन पर गोलिया बरसाईं। हालाँकि इस दौरान पुलिस भी उनके साथ थी। लेकिन फिर भी उनकी सुरक्षा नहीं की गई। अब इस पूरे घटनाक्रम पर विपक्षी नेता अपनी अपनी प्रतिकिया दे रहे है।