नई दिल्ली। पांच साल के इंतजार के बाद रेगिस्तान में खेला जा रहा टी20 विश्व कप अंतिम पड़ाव पर है। दुनिया की 16 टीमों में से अब सिर्फ चार (पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड व न्यूजीलैंड) मैदान में बची हैं। इन्हीं में से 14 नवंबर को एक के सिर ताज सजेगा। सोमवार तक कुल 42 मैच खेले गए थे। इनमें सिर्फ एक शतक तो 46 अर्द्धशतक लगे। पहली बार एक विश्व कप में तीन हैट्रिक लगी। इनमें आयरलैंड के कर्टिस कैंपर, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा व द. अफ्रीका के कैगिसो रबादा ने यह मुकाम हासिल किया। इससे पहले विश्व कप में एक हैट्रिक लगी थी जो 2007 में ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने ली थी। दक्षिण अफ्रीका के पेसर रबादा ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम ओवर में तीन विकेट लिए 16 सर्वाधिक विकेट श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने आठ मैचों में लिए कैंपर ने लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लिए। वह लसिथ मलिंगा और राशिद के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज हैं 101* रन का सर्वोच्च स्कोर इंग्लैंड के बैटर जोस बटलर ने बनाया 13 सर्वाधिक छक्के इंग्लैंड के जोस बटलर ने जड़े हैं। उनके अलावा नामीबिया के डेविड वीसे (11) ही दोहरे अंक तक पहुंचे हैं 357.14 की सर्वाधिक स्ट्राइकरेट से एक पारी में रन पाक के आसिफ अली ने बनाए। उनके साथी शोएब मलिक (300.00) दूसरे नंबर पर हैं, 10 बार पचास प्लस का स्कोर करने वाले विराट कोहली एकमात्र क्रिकेटर हैं। उन्होंने गेल (9) को पीछे छोड़ा। बांग्लादेश भले ही सुपर-12 चरण में कोई मैच नहीं जीत सका लेकिन उसके ऑलराउंडर शाकिब अल हसन विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उनके 31 मैचों में 41 विकेट हैं। उन्होंने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (39 विकेट, 34 मैच) को पीछे छोड़ा