नई दिल्ली। दिल्ली के पांच तकनीकी विश्वविद्यालयों में पांचवे चरण के दाखिले के लिए मंगलवार से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हुई है। इस कड़ी में छात्रों के लिए सबसे अधिक दाखिले के अवसर दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) में कंप्यूर इंजीनियरिंग में हैं। यहां सामान्य श्रेणी के लिए 19 व अन्य श्रेणियों में 16 सीटों पर दाखिले के अवसर हैं। इसके अलावा अन्य चार विश्वविद्यालयों में भी विभिन्न पाठ्यक्रमों में सीटें खाली हैं। ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग (जैक) दिल्ली की ओर से मंगलवार को पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब सिर्फ बुधवार को पंजीकरण का आखिरी समय बचा है। छात्र रात 11 बजकर 59 मिनट तक दाखिले के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। जिन छात्रों ने अभी तक पंजीकर नहीं कराया है या फिर जिन छात्रों ने पहला पंजीकरण कराया था, लेकिन सीट नहीं मिली है। ऐसे छात्रों को दाखिला प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 10 हजार रुपये की राशि का भुगतान करना होगा।