कारोबार। लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। हरे निशान पर खुलने के बावजूद शेयर बाजार सपाट ढंग से कारोबार करता दिख रहा है। इस दौरान सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते नजर आए। सेंसेक्स में 94 अंकों की बढ़त के साथ 62504 अंकों के लेवल पर कारोबार की शुरुआत हुई।
निफ्टी 10 अंकों की तेजी के साथ 18570 अंकों के स्तर पर खुला। शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में बाजार में एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में तेजी दिखी। इस दौरान पावर ग्रिड, टीसीएस और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर कमजोरी के साथ कारोबार करते दिखे।
वहीं गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 20 पैसे की मजबूती के साथ 82.27 रुपये के स्तर पर खुला। आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं। इस पर बाजार की नजर बनी रहेगी।