किचन से कॉकरोच भगाने के लिए अपनाएं ये आसान हैक्स

काम की खबर। किचन में कॉकरोच की समस्या से ज्‍यादातर लोग परेशान रहते हैं। कई बार महीनों साफ-सफाई ना करने से भी किचन के ड्रॉर, अलमारी, सिंक की नाली, पाइप, बंद जगहों में कॉकरोच अपना घर बना लेते हैं। कई बार ये बर्तनों, भोजन, खाने-पीने की अन्य वस्तुओं में भी घुस जाते हैं और उन्हें दूषित कर देते हैं। ऐसे में ये सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं। यदि आपको तिलचट्टे बर्तनों पर नजर आ जाएं तो इन्हें बिना अच्छी तरह से साफ किए इस्‍तेमाल ना करें। आइए जानते हैं कुछ ऐसे किचन हैक्स, जिनसे ये कॉकरोच तुरंत जहां भी छिपे होंगे भागने को मजबूर हो जाएंगे-

-आपके किचन या कमरों में कॉकरोच दिखाई दे तो आप लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। लौंग की गंध से तिलचट्टे भाग जाते हैं। इसके लिए 10-12 लौंग को पीस लें। अब इसमें नीम के तेल को मिक्स कर लें और इसे उन जगहों पर स्प्रे कर दें जहां तिलचट्टे छिपे हुए हैं। लौंग और नीम का गंध कॉकरोच को पसंद नहीं होता। आप साबुत लौंग को भी नीम के तेल में डालकर रख सकते हैं।

-मिट्टी तेल का भी तिलचट्टों को भगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां-जहां भी कॉकरोच ने अपना डेरा जमा लिया है, वहां पर मिट्टी के तेल को छिड़क दें। आप इस तेल में थोड़ा सा पानी भी मिक्स कर सकते हैं। इस उपाय से कॉकरोच फिर कभी नहीं आएंगे आपके घर।

-कॉकरोच भगाने के लिए आप बेकिंग सोडा में थोड़ी सी चीनी डालकर वहां रख दें, जहां पर तिलचट्टे मौजूद हैं। आप बेकिंग सोडा और चीनी को पानी में मिक्स करके भी छिड़काव कर सकते हैं। कॉकरोच आसानी से भाग जाएंगे।

-पुदीने के तेल में थोड़ा सा नमक और पानी मिलाकर कॉकरोच वाली जगहों पर स्प्रे कर दें। काफी हद तक इनसे छुटकारा मिल जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *