यात्रा। एडवेंचर एक्टिविटी करने के शौकीन ज्यादातर लोग ट्रैकिंग, कैपिंग, स्काई डाइविंग, रिवर राफ्टिंग आदि का आनंद लेने के लिए अलग-अलग जगह जाना पसंद करते हैं। अगर आप भी एडवेंचर के शौकीन हैं तो देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में भी कई एडवेंचर एक्टिविटीज ट्राई कर सकते हैं। अगर आप मध्य प्रदेश की सैर करने जा रहे हैं, तो कुछ जगहों को एक्सप्लोर करके आप अपने सफर को बेस्ट बना सकते हैं।
वैसे तो मध्य प्रदेश दुनिया भर में खूबसूरत महलों, मंदिरों और ऐतिहासिक जगहों के लिए जाना जाता है लेकिन एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए भी मध्य प्रदेश की ट्रिप प्लान करना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आइए जानते हैं मध्य प्रदेश में एंडवेंचर एक्टिविटीज के लिए मशहूर कुछ जगहों के बारे में–
ट्रैकिंग ट्राई करें:-
मध्य प्रदेश में कई फेमस ट्रैकिंग प्वॉइंट मौजूद हैं। ऐसे में ट्रैकिंग का लुत्फ उठाने के लिए आप कन्हा ट्रेक, पंचमढ़ी ट्रेक और अमरकंटक ट्रेक का रुख कर सकते हैं। वहीं, दिसंबर से मार्च के बीच में इन जगहों पर ट्रैकिंग करके आप विंध्यन रेंज के खूबसूरत नजारों का भी दीदार कर सकते हैं।
रिवर राफ्टिंग:-
मध्य प्रदेश में रिवर राफ्टिंग का आनंद उठाने के लिए आप जून से अगस्त के बीच में ट्रिप प्लान कर सकते हैं। मध्य प्रदेश का ओरछा जिला रिवर राफ्टिंग के शानदार अनुभवों के लिए जाना जाता है। यहां की बेतवा नदी में आप लगभग तीन किलोमीटर तक रिवर राफ्टिंग का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं।
पैराग्लाइडिंग:-
पैराग्लाइडिंग करने के लिए ज्यादातर लोग हिल स्टेशन्स पर जाना पसंद करते हैं मगर मध्य प्रदेश की ट्रिप के दौरान आप एमपी की राजधानी भोपाल में भी पैराग्लाइडिंग ट्राई कर सकते हैं। भोपाल में पैराग्लाइडिंग करना आपके लिए बेस्ट एक्सपीरियंस साबित हो सकता है।
रॉक क्लाइंबिंग:-
रॉक क्लाइंबिंग ट्राई करने के लिए भी आप मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी का रुख कर सकते हैं। लगभग 1100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पचमढ़ी हिल स्टेशन पर रॉक क्लाइबिंग करना काफी मजेदार अनुभव होता है। इसके अलावा, आप पातालकोट में भी रॉक क्लाइंबिंग ट्राई कर सकते हैं। वहीं, एमपी में रॉक क्लाइंबिंग करने के लिए नवम्बर से अप्रैल का महीना बेस्ट होता है।
स्काई डाइविंग:-
मध्य प्रदेश में स्थित धाना जिला स्काई डाइविंग के लिए बेहद मशहूर है। धाना में 9000 से 10000 फीट तक की ऊंचाई से स्काई डाइविंग की जाती है। वहीं मानसून के अलावा आप धाना में कभी भी स्काई डाइविंग कर सकते हैं। इसके साथ ही धाना में आप टैंडेम और स्टेटिक जंप भी ट्राई कर सकते हैं।