फैशन। सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के साथ-साथ बेस्ट लुक कैरी करने के लिए ज्यादातर लोग ट्रेंडिंग वुलन क्लॉथ पहनना पसंद करते हैं। लेकिन खास ड्रेसिंग सेंस फॉलो करने के बावजूद नॉर्मल फुटवियर आपके लुक को फीका कर देते हैं। अगर आप चाहें तो सर्दियों में कुछ खास तरह के फुटवियर कैरी कर कम्फर्ट के साथ स्टाइल में भी चार चांद लगा सकते हैं।
सर्दियां आते ही मार्केट में फुटवियर की डिमांड काफी बढ़ जाती है। ऐसे में कम्फर्टेबल और स्टाइलिश फुटवियर का चुनाव ज्यादातर लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है। आइए जानते हैं सर्दियों के लिए बेस्ट फुटवियर सेलेक्ट करने के टिप्स–
नी हाई बूट्स:-
सर्दियों में जींस, वेस्टर्न वियर और मिनी ड्रेस के साथ नी हाई बूट्स का कॉम्बिनेशन बेस्ट लगता है। वहीं लेदर नी हाई बूट्स के साथ बकल वाली हाई हील्स देखने में काफी स्टाइलिश और पहनने में भी कंफर्टेबल होते हैं।
डोरसेट बूट्स:-
सर्दियों में जींस या लॉन्ग जैकेट के साथ डोरसेट बूट्स कैरी करना अच्छा ऑप्शन होता है। डोरसेट बूट्स कंफर्टेबल होने के साथ-साथ आपको स्मार्ट लुक देने का भी काम करता है। वहीं डोरसेट बूट्स हील्स और फ्लैट दोनों में मौजूद होता है। ऐसे में आप अपनी हाईट और कंफर्ट के मुताबिक डोरसेट बूट्स सेलेक्ट कर सकती हैं।
बूम-बूम विंटर शूज:-
सर्दी के मौसम में जींस, लॉन्ग स्कर्ट और कैजुअल वियर के साथ आप बूम-बूम विंटर शूज ट्राई कर सकते हैं। नॉर्मल शूज की अपेक्षा कलरफुल डिजाइन के साथ बूम-बूम विंटर शूज काफी ट्रेंडी नजर आते हैं। वहीं कंफर्टेबल होने के अलावा ये हर ड्रेस पर आसानी से सूट भी करते हैं।
रनिंग शूज:-
सर्दियों में वर्कआउट, जॉगिंग और रनिंग के लिए विंटर रनिंग शूज पहनना काफी आरामदायक होता है। थिक सोल और कपड़े से बने होने के कारण विंटर रनिंग शूज पैरों को ठंड से बचाने का काम करते हैं। वहीं ट्रेकिंग के लिए रनिंग शूज कैरी करना बेस्ट विकल्प होता है।