Former PM Manmohan Singh Funeral: भारत के महान अर्थ शास्त्री व पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया. ऐसे में आज दिल्ली के निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान घाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहें.
वहीं, इससे पहले निगम बोध घाट पर भारत के तीनों सेनाओं और उनके प्रमुखों ने मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को सलामी दी. वहीं, डा. सिंह के अतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और मॉरीशस के विदेश मंत्री मनीष गोबिन भी निगम बोध घाट पहुंचे हैं.
इसे भी पढें:- School Closed: यूपी में ठंड का प्रकोप, सहारनपुर समेत इन जिलों में बंद हुए स्कूल