Former PM Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में गुरुवार रात निधन हो गया. ऐसे में आज दिल्ली के निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. इससे पहले, शुक्रवार को उनके आवास पर पीएम मोदी-राष्ट्रपति मुर्मू समेत देश के तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.
पूर्व पीएम का कुछ ही देर में निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री समेत कई दिग्गज नेता निगम बोध घाट पर पहुंचे है. इसी बीच भारत के तीनों सेनाओं और उनके प्रमुखों ने मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को सलामी दी .
भूटान के राजा और मॉरीशस के विदेश मंत्री भी घाट पर पहुंचे
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और मॉरीशस के विदेश मंत्री मनीष गोबिन भी निगम बोध घाट पहुंचे हैं.
इसे भी पढें:- निगम बोध घाट पर होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, पीएम मोदी, रक्षा मत्री समेत कई दिग्गज नेता भी होंगे शामिल