वाराणसी। प्राचीन धार्मिक पौराणिक और सांस्कृतिक महादेव की नगरी काशी में 9 फरवरी को पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन पहुंचेंगी। हिलेरी क्लिंटन की सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को लालबहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उच्चधिकारियों संग ए एस एल एडवांस सिक्यूरिटी लाइजनिंग की बैठक हुई उक्त बैठक में अमेरिकीय सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। टर्मिनल भवन के कॉन्फ्रेंस हाल में करीब एक घण्टे तक चली इस बैठक के दौरान अधिकारियों ने हवाई अड्डे के सुरक्षा सम्बन्धित सभी बिंदुओ पर चर्चा की गई। जिसमें रनवे, एप्रन, टर्मिनल भवन, आगमन व निकास द्वार सहित हवाई अड्डा परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी संग एयलाइंस, अग्निशमन, वन विभाग, स्वास्थ विभाग और जिले के आला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। काशी भ्रमण के दौरान कयास यह भी लगाया जा रहा है कि पूर्व अमेरिकीय विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन काशीपुराधिपति के दरबार मे भी हाजिरी लगा सकती है।