नई दिल्ली। भारत की एक बड़ी आबादी सफर के लिए रेलवे का इस्तेमाल करती है। इसी वजह से इंडियन रेलवे को भारत की लाइफ लाइन कहा जाता है। बीते कुछ सालों से भारतीय रेलवे का कायाकल्प का अभियान काफी तेजी पर है। रेल मंत्री बनाए जाने के बाद से अश्विनी वैष्णव ट्रेनों को नई रूपरेखा देने के लिए कई काम कर रहे हैं। भारतीय रेलवे में अक्सर जनरल क्लास के डिब्बे खचाखच भरे रहते हैं। वहीं त्योहार के समय इनमें होने वाली भीड़ तो देखने लायक होती है। इस कारण इनमें सफर कर रहे यात्रियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उनकी इस परेशानी के समाधान के लिए भारतीय रेलवे ने एक अच्छा कदम उठाया है। वह अब जनरल क्लास के डिब्बों में कई स्पेशल सुविधाएं शामिल करने जा रही है, जिससे उसमें सफर करने वाले यात्रियों को काफी फायदा पहुंचेगा। इसी कड़ी में आइए जानते हैं भारतीय रेलवे द्वारा जनरल क्लास के डिब्बों में किए जा रहे बदलावों के बारे में विस्तार से रिपोर्ट्स की मानें तो अब जनरल क्लास के डिब्बों को वातानुकूलित किया जाएगा। इससे जनरल क्लास के भीतर सफर करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। यही नहीं नए जनरल और इकोनॉमी एसी कोच ट्रैक पर 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से रन करेंगे। इससे यात्री जल्द अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकेंगे। द्वितीय श्रेणी वाले नए कोच में पहले से अधिक मात्रा में लोग बैठ सकेंगे। रेलवे मंत्रालय ने इस बात का जिक्र किया है कि इस परियोजना पर काम शुरू हो चुका है और सब कुछ सही रहा, तो जल्द ही इसकी शुरुआत भी हो जाएगी। भारत में रेलवे के कायाकल्प का अभियान काफी तेजी से चल रहा है। ट्रेन के नए कोच और उनकी गति बढ़ाने को लेकर काम काफी तेजी से किया जा रहा है। इससे आने वाले समय में लोगों को काफी फायदा होगा। वो कम समय में अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकेंगे।