Goa के पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

Goa Former CM Ravi Naik: गोवा के कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का निधन हो गया. इसकी पुष्टि उनके परिवार की ओर से की गई है. उन्‍होंने बताया कि अचानक कार्डियक अरेस्ट के वजह से रवि नाइक का निधन हो गया. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ नेता नाइक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक समर्पित लोक सेवक बताया, जिन्होंने गोवा के विकास में अमिट योगदान दिया.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने पोस्‍ट में लिखा कि “गोवा सरकार में मंत्री रवि नाइक के निधन से दुखी हूं. उन्हें एक अनुभवी प्रशासक और समर्पित लोक सेवक के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने गोवा के विकास पथ को समृद्ध बनाया. वे विशेष रूप से वंचितों और हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित थे. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति.”

गोवा की राजनीति में एक कद्दावर हस्ती

बता दें कि रवि नाइक गोवा की राजनीति में एक कद्दावर हस्ती थे, जो चार दशकों से भी अधिक लंबे राजनीतिक सफर के लिए जाने जाते थे. उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने से पहले 1980 के दशक में महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी.  नाइक दो बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे, 1991 में कुछ समय के लिए और फिर 1994 में, कुल मिलाकर लगभग 850 दिनों के कार्यकाल के साथ उन्होंने इस पद को संभाला.

वे 1998 से 1999 तक लोकसभा सांसद भी रहे. कई वर्षों तक गोवा में कांग्रेस का एक प्रमुख चेहरा रहे नाइक 2022 के गोवा विधानसभा चुनावों से कुछ समय पहले भाजपा में शामिल हो गए. उन्हें प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली सरकार में कृषि मंत्री नियुक्त किया गया.

इसे भी पढें:- राजस्थान में चलती बस बनी आग का गोला, 15 यात्रियों की मौत, कई झुलसे


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *