नई दिल्ली। मांग बढ़ने के साथ ही सोने की कीमतों में भी पिछले लगातार तीन दिनों से इजाफा देखने को मिल रहा था। हालांकि आज सोने और चांदी के दाम में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। आज कारोबार की शुरुआत के साथ सोने की कीमत में 0.02 फीसदी की गिरावट आई। इस गिरवाट के बाद एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में सोने के दाम घटकर 48,010 रुपये पर आ गए। पीली धातु के साथ ही चांदी की कीमत में भी मामूली गिरावट आई है। पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में मंगलवार को चांदी की चमक फीकी रही। चांदी के दाम में 0.13 फीसदी की गिरवाट आई। इसके बाद वायदा कारोबार में चांदी का भाव 64,797 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।