हिमाचल प्रदेश। सुशासन सूचकांक में हिमाचल प्रदेश का हमीरपुर जिला प्रथम, बिलासपुर दूसरे और जिला कुल्लू तीसरे स्थान पर रहा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुशासन सूचकांक के तहत संबंधित उपायुक्तों को पुरस्कार प्रदान किए। पुरस्कार राज्य सचिवालय के आर्म्सडेल भवन में मंगलवार को नीति आयोग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान दिए गए। जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार के अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग ने जिला सुशासन सूचकांक पर रिपोर्ट तैयार की है। यह रिपोर्ट तुलनात्मक प्रदर्शन का आकलन करने के लिए सात विषयों, 19 केंद्रित विषयों और 75 संकेतकों पर एकत्रित 12 जिलों के सेकेंडरी डाटा के आधार पर तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुशासन की गुणवत्ता का आकलन करना शुरू किया है। इस मौके पर मुख्य सचिव रामसुभग सिंह के अलावा अन्य प्रशासनिक सचिव भी मौजूद रहे। राज्य सरकार के अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग के सलाहकार डॉ. विनोद राणा भी इस मौके पर उपस्थित थे। हमीरपुर। विभिन्न मानकों में सराहनीय कार्य करने के लिए जिला हमीरपुर को डिस्ट्रिक्ट गुड गवर्नेंस इंडेक्स-2020 यानी जिला सुशासन सूचकांक प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने मंगलवार को शिमला में मुख्यमंत्री से यह पुरस्कार प्राप्त किया। प्रथम पुरस्कार के रूप में जिला को 50 लाख रुपये की राशि मिली है पिछले वर्ष हमीरपुर को तृतीय पुरस्कार मिला था। उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन और सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा जिलावासियों के सक्रिय सहयोग एवं समर्पण से ही हमीरपुर जिला ने यह उपलब्धि हासिल की है। वहीं इस कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से जुड़ने के लिए उपायुक्त कार्यालय के वीसी हॉल में एडीएम जितेंद्र सांजटा, उपनिदेशक डीआरडीए केडीएस कंवर, जिला सांख्यिकीय अधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।