हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी कला पोस्ट कोड-795 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। 307 पदों को भरने के लिए ली गई परीक्षा के अंतिम परिणाम में प्रदेश को 305 नए टीजीटी कला मिले हैं। जबकि दो पदों पर अनुसूचित जाति वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के पात्र अभ्यर्थी न मिलने के कारण यह पद खाली रह गए हैं। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि 307 पदों के लिए 26821 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 26167 अभ्यर्थी पात्र पाए गए। 13 दिसंबर 2020 को हुई लिखित परीक्षा में 20202 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।