हरियाणा। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा को चार सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। अब यह 18 अक्तूबर से लेकर 14 नवंबर सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। कोरोना के केस कम होने के कारण सरकार ने भीड़ एकत्रित करने को लेकर छूट दी है। अब इंडोर में हाल की क्षमता से 50 प्रतिशत और अधिकतम 200 और खुले में 500 लोग एकत्रित हो सकेंगे, जबकि पहले यह संख्या 100 और 200 थी। हालांकि इस दौरान कोविड-19 नियमों का पालन और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। मुख्य सचिव विजयवर्धन की ओर से जारी आदेशों में एक बार फिर से आवासीय विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के लिए कहा गया है। पत्र में कहा गया है कि 15 नवंबर के बाद यहां फिजिकली कक्षाएं शुरू करने को लेकर समीक्षा की जाएगी। इससे पहले कॉलेज और पालीटेक्निक संस्थानों को खोलने के लिए पहले ही सरकार आदेश जारी कर चुकी है। त्योहारी सीजन को देखते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि इस दौरान भीड़ एकत्रित होती है, इसलिए जिला प्रशासन पूरी तरह से निगरानी रखें, ताकि नियमों का उल्लंघन ना हो सके।