मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्‍ली में भी बारिश के आसार

नई दिल्‍ली। जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून तेजी से सक्रिय हुआ है। पूर्वोत्तर भारत के बाद अब दक्षिण से लेकर उत्तरी व पश्चिमी भारत भी झमाझम वर्षा से तर हो रहे हैं।

दिल्ली, मुंबई के साथ ही मप्र के कई शहरों, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड में बारिश की संभावना है। इन इलाकों के कुछ स्थानों पर अगले कुछ घंटों में भारी बारिश हो सकती है।

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने बताया कि देश के पश्चिमी तट पर मध्यम से तेज पछुआ हवाएं चल रही हैं। इनके असर से देश के कई राज्यों में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह दिल्ली में वर्षा के आसार हैं, वहीं मुंबई में बारिश का दौर जारी रहेगा। मध्य महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में अगले 72 घंटे में भारी बारिश का अनुमान है।

दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अगले 3 से 4 दिनों में मुंबई और उसके उपनगरों में भारी वर्षा से बाढ़ के हालात बन सकते हैं।

मध्य प्रदेश के कई शहरों, गुजरात के कुछ हिस्सों, केरल, लक्षद्वीप, विदर्भ, मराठवाड़ा, तटीय ओडिशा और असम में हल्की से मध्यम बारिश तो कहीं कहीं भारी बारिश हुई। मंगलवार को पश्चिमी मप्र, दक्षिण गुजरात, पश्चिमी महाराष्ट्र, गोवा, तटीय कर्नाटक में झमाझम बारिश हुई। कुछ शहरों में मध्यम से भारी और एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *