नई दिल्ली। देश में इस समय लगातार कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी हो रही है। जिससे कारण तापमान में गिरावट देखी जा रही है। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में रविवार को भी आंधी और गरज के साथ तेज बारिश हुई। वहीं सोमवार की सुबह भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक बारिश का अर्लट जारी किया गया है।
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। अचनाक हुई बारिश के कारण लोगों की गर्मी से काफी राहत मिली। मौसम विभाग ने पहले ही सात मई को बारिश की संभावना जता दी थी। बारिश का सिलसिला रात 3 बजे के आसपास फिर शुरू हुआ और हवाओं की रफ्तार भी बढ़ गई।
शनिवार को भी हुई थी बारिश
शनिवार को भी दोपहर 12 बजे के बाद दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ली थी। धूल भरी हवा चलने के बाद कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई थी और कुछ देर बाद मौसम साफ हो गया था। मुंगेशपुर में 001.5 मिमी व पीतमपुरा में 001.0, लोदी रोड में 000.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।