हिमाचल प्रदेश। अमेरिकन किस्म की नाशपाती का उत्पादन कर हिमाचल के बागवान मालामाल होंगे। उद्यान विभाग बागवानों को यूएसए से आयात किए गए नाशपाती के पौधे उपलब्ध करवाने जा रहा है। एक साल पहले यह पौधे आयात किए गए थे। क्वारंटीन अवधि पूरी होने के बाद अगले हफ्ते से इन पौधों की बिक्री शुरू की जाएगी।
एक साल की अवधि पूरी होने के बाद अब इन पौधों को शिमला जिले के खदराला स्थित उद्यान विभाग के बागीचे में पहुंचाया जा रहा है। खदराला बागीचे में अभी भी करीब 2 से 3 फीट बर्फ है। तापमान माइनस में होने से पौधे स्वस्थ रहेंगे और बागीचों में लगने के बाद खराब नहीं होंगे।
उद्यान विभाग के विषय विशेषज्ञ समीर सिंह राणा ने बताया कि 10453 पौधों में से पहली खेप में करीब 3500 पौधे खदराला पहुंच गए हैं। 7000 पौधों की दूसरी खेप लेकर गाड़ी इंदपुर से रवाना हो गई है, जो मंगलवार को खदराला पहुंच जाएगी। अगले हफ्ते से अणू में इन पौधों की 400 रुपये प्रति पौधा की दर से बिक्री शुरू हो जाएगी।