हिमाचल सरकार की स्वर्ण जयंती रथयात्रा टली…
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश सरकार की पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती रथयात्रा तैयारियां पूरी न होने के कारण दो अक्तूबर से टल गई है। अब यह रथयात्रा नवरात्र में भी किसी शुभ मुहूर्त में शुरू हो सकती है। इस रथयात्रा में सरकार के साथ-साथ संगठन की भागीदारी भी सुनिश्चित होगी। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह और प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि इस रथयात्रा को महज सरकार का कार्यक्रम न मानकर इसमें संगठन की भागीदारी भी सुनिश्चित हो। इसके लिए भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों और सभी जिला अध्यक्षों को कमर कसने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि सरकार और संगठन इस रथयात्रा को उपचुनाव में अपनी जीत और अगले साल के मिशन रिपीट के लिए भुनाना चाह रही है। यह रथयात्रा हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर होगी। इसमें हिमाचल की विकास यात्रा दर्शाई जाएगी। इस मौके पर भाजपा प्रभारियों ने प्रदेश और जिला पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए जरूरी कदम उठाने के भी निर्देश दिए। पीएम नरेंद्र मोदी जल्द हिमाचल आ सकते हैं। यूं तो सरकार और संगठन उन्हें स्वर्णिम रथयात्रा समेत कई कार्यक्रमों और योजनाओं के लोकार्पण के लिए हिमाचल बुलाने का विचार करते रहे हैं, लेकिन स्वर्णिम रथयात्रा शुरू करने के उपलक्ष्य पर यह संभव नहीं हो पा रहा है। सावड़ा-कुड्डू पन बिजली परियोजना के उद्घाटन, कुछ अन्य परियोजनाओं के शिलान्यास, मंडी हवाई अड्डा के शिलान्यास जैसे कई आयोजनों के उपलक्ष्य पर उन्हें हिमाचल बुलाया जा सकता है। इस संभावना पर भी इस बैठक में चर्चा हुई।