भारत में लॉन्च हुआ गैलेक्सी एम सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन
नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया ने अपने मिडरेंज 5जी स्मार्टफोन Samsung Galaxy M52 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy M52 5G को हाल ही में पॉलैंड में लॉन्च किया गया था Samsung Galaxy M52 5G कंपनी की एम सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है। इसमें स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है जो कि 6nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। इसमें 5G के 11 बैंड्स दिए गए हैं। Samsung Galaxy M52 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले है। फोन में 25W की चार्जिंग का सपोर्ट है और 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है। Galaxy M52 5G के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री अमजेन और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर के अलावा तमाम रिटेल स्टोर से 3 अक्टूबर से होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत फोन के दोनों वेरियंट को क्रमशः 26,999 रुपये और 28,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा, हालांकि यह कीमत सिर्फ अमेजन सेल तक के लिए ही रहेगी। फोन को आईसी ब्लू और ब्लेजिंग ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। Samsung Galaxy M52 5G में एंड्रॉयड आधारित One UI है। इसके अलावा फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर है। साथ पेश किया जाएगा। फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज है। फोन के साथ 4 जीबी तक रैम एक्सपेंशन की भी सुविधा है। सैमसंग के इस नए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.8 है। फोन में दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का है जो कि अल्ट्रा वाइड है। वहीं तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।सैमसंग के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो कि 25W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।