हिमाचल में आईटी से संबंधित साफ्टवेयर होंगे तैयार
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में अब आईटी से संबंधित साफ्टवेयर तैयार होंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश की कंपनी ठियोग के जैस में सात हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में 600 करोड़ रुपये निवेश कर डाटा सेंटर स्थापित करेगी। शुक्रवार को कंपनी निदेशक और अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आरडी धीमान के बीच इसे लेकर बैठक हुई है। कंपनी ने इस डाटा सेंटर में सूबे के 700 लोगों को रोजगार देने की बात कही है। नई दिल्ली में 5 दिसंबर को होने वाले इन्वेस्टर मीट में इस कंपनी के साथ एमओयू साइन होगा। प्रदेश में यह पहला डाटा सेंटर स्थापित हो रहा है। व्यूनाओ ग्रुप के प्रबंधन ने अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह खरौर के नेतृत्व में शुक्रवार को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी भेंट की और राज्य में आईटी और कौशल विकास क्षेत्र में कंपनी की निवेश योजना पर चर्चा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में पर्यावरण अनुकूल उद्योगों को बढ़ावा दे रही है। हिमाचल प्रदेश एक सरप्लस ऊर्जा राज्य है और राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिए निवेशकों को कई प्रोत्साहन प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रबंधन को राज्य के विभिन्न भागों में अत्याधुनिक कौशल विकास केंद्र स्थापित करने के लिए कहा। यह कंपनी डाटा मैनेजमेंट और कंप्यूटर संबंधी जरूरतें भी पूरा करेगी।