हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के स्कूलों-कॉलेजों में 31 अक्टूबर से सात नवंबर तक दिवाली की छुट्टियां रहेंगी। स्कूलों में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शिक्षा विभाग ने आठ दिनों की छुट्टियों का पैकेज तैयार किया है। उपचुनाव वाले क्षेत्रों मंडी संसदीय सीट सहित फतेहपुर, अर्की और जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के तहत आने वाले शिक्षण संस्थान 30 अक्तूबर से ही बंद हो जाएंगे। आठ नवंबर से स्कूलों में दोबारा नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बीते एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए दिवाली की छुट्टियों में आंशिक बदलाव करते हुए पूर्व निर्धारित पांच दिनों की छुट्टियों में पहली नवंबर का एक और दिन शामिल कर दिया है। इस एक दिन को शामिल करने से इन छुट्टियों से पहले और बाद में रविवार होने से आठ दिनों की छुट्टियों का पैकेज बन गया है। पांचवीं से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाने या न बुलाने का फैसला 6 या 7 नवंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में हो सकता है।