हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आरएफ मेंस एडमिट कार्ड को रिलीज कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर मेंस एग्जाम के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया है। रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट स्टेप्स को कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग आरएफ मेंस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग, एचपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध डाउनलोड एडमिट कार्ड सेक्शन में जाएं और लॉग इन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड सहित लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। तदपश्चात एक नई पेज निर्देशित विंडो पर प्रदर्शित होने वाले प्रवेश पत्र को डाउनलोड करें तथा भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंट लेकर अपने पास रख लें।
उम्मीदवार एडमिट कार्ड में में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और उसके अनुरुप ही परीक्षा स्थल पर जाएं तथा साथ ही अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र भी ले जाए क्योंकि इसके बिना उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्यूमेंट्स को मान्य दिया जाएगा, जबकि एचपीपीएससी आरएफओ मेंस एडमिट कार्ड 2021 पर अधिक अपडेट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।