हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का जारी किया परिणाम
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से अगस्त 2021 में संचालित मैट्रिक की कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार तथा अतिरिक्त विषय की परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इस परीक्षा में 243 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें 144 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा परीक्षा परिणाम 59.26 फीसदी रहा। परीक्षार्थी कार्य दिवस के दौरान बोर्ड कार्यालय में 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम संबंधी जानकारी ले सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन, पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी ऑनलाइन संबंधित स्कूल के माध्यम से बोर्ड वेबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन शुल्क 500 रुपये तथा पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपये प्रति विषय शुल्क के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है।