रविवार ओपीडी के लिए पूरे महीने का तैयार हुआ रोस्टर
नई दिल्ली। रविवार ओपीडी के लिए अब पूरे महीने का रोस्टर तैयार हो चुका है। आगामी प्रत्येक रविवार से केंद्र सरकार के अलग अलग अस्पतालों में रविवार को ओपीडी संचालित होगी। इसके लिए एक-एक फैकल्टी सदस्य और दो रेजीडेंट डॉक्टर की सप्ताह वार सप्ताह ड्यूटी लगाई गई है। सफदरजंग, आरएमएल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में पहला दिन सफल रहने के बाद अब पूरे महीने के लिए यह रोस्टर जारी कर दिया है। रविवार को न सिर्फ ओपीडी, बल्कि जांच कराने के लिए लैब और दवा के लिए फॉर्मेसी भी संचालित होगी। दरअसल हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अलग अलग अस्पतालों का निरीक्षण करने के बाद रविवार के दिन भी ओपीडी संचालित करने को लेकर ईच्छा जाहिर की थी जिसके बाद एम्स प्रबंधन ने इस फैसले पर निर्णय नहीं लिया लेकिन अन्य तीनों अस्पतालों ने बीते 10 अक्तूबर को पहले पायलट तौर पर ओपीडी चलाई लेकिन सभी व्यवस्थाएं उचित रहने के बाद अब इसे आगे के लिए लागू कर दिया है। इस बीच रविवार ओपीडी को लेकर रेजीडेंट डॉक्टर और उनके संगठन लगातार विरोध जता रहे हैं।