जम्मू-कश्मीर। चर्चित लद्दाखी शॉर्ट फिल्म सेकूल को हिमालयन फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया। खचाखच भरे सिनेमा हॉल में सेकूल को खूब सराहना मिली। सेकूल फिल्म के लेखक और निर्देशक स्टैंजिन टांकोंग ने बताया कि यह फिल्म जनजातीय चंगथंग इलाके के एक लड़के पर केंद्रित है। यह लड़का स्कूल में पढ़ाई के लिए बेहद उत्साहित होता है। बाद में उसे समझ आता है कि पढ़ाई के लिए उसे अब तक जो पता है या जिस जीवन से वह प्रेम करता है, वह उसे छोड़ना होगा। सेकूल के निर्देशक टांकोंग ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से उन्होंने लद्दाख के जनजातीय इलाकों के जीवन की सरलता को प्रदर्शित करने का प्रयास किया है। फिल्म के माध्यम से सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक या फिर भौगोलिक विविधता के बावजूद इंसान की सरलता को दिखाने की कोशिश की गई है। यह फिल्म विश्व के कई मंचों पर प्रदर्शित हुई। आज लद्दाख में इसका प्रदर्शन बेहद उत्साहजनक है।