नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए कोई चुनौती है ही नहीं। उन्होंने कहा कि पूरा देश दिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन कर रहा है। गृहमंत्री अमित शह ने किसी एक विपक्षी दल को भाजपा के लिए चुनौती बताने से सीधे तौर पर इनकार कर दिया और कहा कि 2024 में जनत तय करेगी कि भाजपा के विपक्ष में कौन सी पार्टी खड़ी होगी।
कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भले ही उन्होंने त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में प्रचार में हिस्सा न लिया हो। लेकिन पूर्वोत्तर के चुनावी नतीजे दिखा देंगे कि इन राज्यों में विपक्ष कितनी मजबूत है। अमित शाह ने दावा किया कि भारत ने पीएम मोदी की सरकार में सभी क्षेत्रों में विकास किया है। सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों की वजह से देश की आतरिक सुरक्षा मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना है और रक्षा क्षेत्र में आयात निर्भरता कम हुई है।