पुलवामा हमला: आतंकी हमले में शहीद जवानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

जम्‍मू कश्‍मीर। पुलवामा जिले में हुए आत्मघाती हमले की मंगलवार को चौथी बरसी है। CRPF के लेथपोरा कैंप में स्थित शहीद स्मारक पर 40 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। CRPF जम्मू-कश्मीर के स्पेशल डीजी दलजीत सिंह चौधरी भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। एक रक्तदान शिविर के साथ विशेष हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। चार वर्ष पहले हुए इस आतंकी हमले की पहली बरसी पर शहादत देने वाले 40 CRPF जवानों की याद में स्मारक स्थल का लेथपोरा में उद्घाटन किया गया था।

यह स्मारक CRPF की 185 बटालियन कैंप में स्थापित किया गया है, जहां जैश के आतंकी आदिल अहमद डार ने विस्फोटक से भरी कार को सुरक्षाबलों के काफिले से टकरा दिया था। स्मारक पर उन सभी 40 जवानों की तस्वीरों के साथ उनके नाम और CRPF का ध्येय वाक्य सेवा और निष्ठा भी अंकित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *