घर की उत्तर दिशा में इन चार चीजों को रखने से कभी नहीं होती है रूपये-पैसों की कमी…

वास्‍तु। हर व्यक्ति चाहता है कि वह अपने परिवार को एक अच्छा और संपन्न जीवन दे सके, इसलिए हर व्यक्ति की कोशिश रहती है कि उसके घर में धन-समृद्धि बनी रहे लेकिन कई बार बहुत मेहनत और प्रयास करने पर भी धन की कमी बनी रहती है। वास्तु शास्त्र में हर दिशा का अपना एक अलग महत्व और देवता बताए गए हैं, जिसके अनुसार कुबेर देव को उत्तर दिशा का स्वामी बताया जाता है, इसलिए इसे धन दायक दिशा कहा गया है। वास्तु में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्हें उत्तर दिशा में रखने से धन लाभ होता है और धन संबंधित समस्याओं से निजात मिलती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर दिशा में हमेशा हल्का नीला रंग करवाना चाहिए। इसके अलावा घर की उत्तर दिशा में आईना लगाना शुभ माना जाता है। इससे आपके घर में सुचारू रूप से धन का आगमन बना रहता है और धन संबंधित समस्याओं से निजात मिलती है। इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि उत्तर दिशा का कोई कोना कटा हुआ नहीं होना चाहिए और न ही इस दिशा की दीवारों में किसी तरह की दरार होनी चाहिए। यदि इस दिशा में किसी तरह की कोई दरार आदि है तो उसे तुरंत ठीक करवाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *