HPSSC द्वारा 1,647 पदों पर निकली भर्ती…

नौकरी। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर शिक्षा विभाग, पुलिस, एचआरटीसी और बिजली बोर्ड समेत 79 विभिन्न पोस्ट कोड में विभिन्न श्रेणियों के 1,647 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। कर्मचारी चयन आयोग ने 30 सितंबर से लेकर 29 अक्‍टूबर रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि विभिन्न श्रेणियों के पदों में आने वाले समय में विभागों के निर्देशानुसार 31 जनवरी 2023 तक वृद्धि और कमी की जा सकती है।

ये रहेगा आवेदन शुल्क:-
सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 360 रुपये, दिव्यांग, आईआरडीपी, स्वतंत्रता सेनानी, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 120 रुपये आवेदन शुल्क होगा। जबकि महिला, पूर्व सैनिकों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही प्राप्त किया जाएगा।

आयोग पोस्ट कोड 1075 शिक्षा विभाग में जेबीटी शिक्षकों के 467 पद, पोस्ट कोड 1031 एचआरटीसी में कंडक्टर के 360 पद, पोस्ट कोड 1073 स्वास्थ्य विभाग में ओटी असिस्टेंट के 162 पद, पोस्ट कोड 1087 पुलिस सब इंस्पेक्टर के 28 पद भरे जाएंगे।

पोस्ट कोड 1088 दमकल विभाग में फायरमैन के 79 पद, पोस्ट कोड 1078 राज्य बिजली बोर्ड में जेई के 78 पद, पोस्ट कोड 1072 खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम में जेओए के 42 पद व पोस्ट कोड 1036 राज्य ऑडिट विभाग में जूनियर ऑडिटर के 37 पद भरे जाने प्रस्तावित हैं।

इसी तरह पोस्ट कोड 1025 आयुष विभाग में फार्मासिस्ट के 41 पद और हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा वोकेशन एंड औद्योगिक प्रशिक्षण सुंरदनगर में विभिन्न श्रेणियों के 165 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा अन्य विभागों में भी खाली पदों को भरा जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *